उत्तर प्रदेश(पियुष मिश्रा
)यूपी के मिर्जापुर में उस वक्त हंगामा हो गया जब रजिस्ट्री ऑफिस में कोर्ट मैरिज करने एक प्रेमी जोड़ा पहुंचा. लेकिन शादी होने से पहले ही लड़की और लड़के के घरवाले भी वहां आ गए. लड़की की मां और परिजन उसे रोकते रहे, धमकाते रहे लेकिन उसने किसी की ना सुनी. वो प्रेमी संग शादी करने की जिद पर अड़ी रही. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई और प्रेमी जोड़े समेत लड़की के घरवालों को पकड़कर थाने ले आई. बता दें कि पूरा मामला देहात कोतवाली थाना क्षेत्र का है. जहां आज पिपरवा गांव का निवासी संगीता बिंद अपने प्रेमी अभिनव बिंद के साथ रजिस्ट्री ऑफिस शादी करने पहुंची थी. इस बात की भनक प्रेमी और प्रेमिका के परिजनों को लग गई. दोनों के परिवार के लोग शादी से रोकने के लिए रजिस्ट्री ऑफिस पहुंच गए. लड़की के मां ने उसे बहुत समझाया बुझाया लेकिन वो नहीं मानी।
मां रजिस्ट्री ऑफिस के अंदर बेटी मनाने के लिए लोक लाज और परिवार की दुहाई देती रही, मगर बेटी किसी की बात मानने को तैयार नहीं थी. जिसपर गुस्से में आकर मां ने बेटी को थप्पड़ जड़ दिया. फिर भी वो अपने इरादे से टस से मस नहीं हुई. लड़की प्रेमी के गले से लिपटकर शादी की जिद पर अड़ गई.
उन्हें देखकर प्रेमी और प्रेमिका के घरवालों के बीच बहसबाजी होने लगी. दोनों ओर के लोग एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे थे. हंगामा बढ़ता देख किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस प्रेमी जोड़े और उसके घरवालों को थाने ले आई. जहां प्रेमी अभिनव ने बताया कि उसका और लड़की का पिछले 5 साल से अफेयर चल रहा है. अब हम शादी करना चाह रहे हैं. बालिग होने के बाद भी परिजन रोड़े डाल रहे हैं.
अभिनव के मुताबिक, उसके घरवाले राजी हो गए हैं जबकि लड़की के परिजन मना कर रहे हैं. वहीं, लड़की ने भी कहा कि मेरे घरवाले मुझे शादी करने से रोक रहे हैं. हम दोनो की मंदिर में शादी हो चुकी है. अब कोर्ट मैरिज के लिए आए थे.
इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारियो का कहना है कि लड़की बालिग है. थाने पर हाईकोर्ट का आर्डर दिखाया गया. बालिग होने के कारण उसे लड़के के साथ भेज दिया गया.