ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिशेल मार्श के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज, वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर रखा था पैर


उत्तर प्रदेश(पियुष मिश्रा)
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श के हाथों में बियर और पैर के नीचे वर्ल्ड कप ट्रॉफी रखे जाने से आहत होकर एक RTI एक्टिविस्ट ने थाने में तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि मिशेल मार्श ने ट्रॉफी पर पैर रखकर उसका अपमान किया है.RTI एक्टिविस्ट पंडित केशव देव ने अपनी शिकायत में लिखा है कि इंटरनेट पर उन्होंने एक फोटो देखी थी. जिसमें आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिशेल मार्श का वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के ऊपर पैर रखे हुए दिखाई दे रहे हैं.
मिशेल मार्श के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज
इससे देश के 140 करोड़ लोगों के सम्मान को ठेस पहुंची है. जिसके बाद उन्होंने थाना देहली गेट में मिशेल मार्श के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. साथ ही भारत के साथ उनके मैच पर आजीवन प्रतिबंध लगाने की भी मांग की गई है.
वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस को ट्राफी देकर सम्मानित किया था. मगर मिशेल मार्श ने इसका अपमान कर दिया. यह देखकर हर किसी को बहुत पीड़ा हुई यह अपराध की श्रेणी में आता है. ऐसे में मिशेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए.
वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर रखा था पैर
इसकी कॉपी शिकायतकर्ता पंडित केशव देव ने प्रधानमंत्री व खेलमंत्री को दी है. इस मौके पर भावेश शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, शिव कुमार, राम किशन, रवि सक्सेना मौजूद रहे. बता दें, वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर छठी बार यह ट्रॉफी जीती है. 

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने