चाकू की नोंक पर नर्स से छेड़छाड़ फिर की मारपीट,मुजफ्फरनगर जिला सरकारी अस्पताल की घटना




मुजफ्फरनगर/उत्तर प्रदेश(पियुष मिश्रा)
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल में स्टाफ नर्स के साथ चाकू की नोक पर छेड़छाड़ और मारपीट की गई. नर्स के चिल्लाने की आवाज सुनकर अस्पताल के अन्य स्टाफ कमरे की ओर दौड़े, तो आरोपी युवक वहां से भागने लगा. मगर, आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. वहीं, छेड़छाड़ की यह घटना कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.नर्स का आरोप है कि वह शुक्रवार की रात करीब 3 बजे अपनी ड्यूटी रूम में लेटी हुई थी. अचानक रूम की कुंडी लॉक हो गई. इसके बाद उसने कुंडी खोली, तो एक अज्ञात युवक रूम के अंदर घुस गया और कुंडी लगा दी. उसने मुझे चुप करने की कोशिश की. इसके बाद मेरे साथ बदतमीजी की. फिर चाकू निकाल कर मेरे साथ छेड़खानी करने लगा.

आरोपी गलत काम करने की कोशिश

पीड़ित ने आगे बताया कि आरोपी ने गाली-गलौज भी की. थोड़ी देर बाद जब मैंने बाहर जाने की कोशिश की तो उसने मेरे साथ गलत काम करने का प्रयास किया. इतनी देर में अस्पताल का अन्य स्टाफ कमरे में आ गया. उन्हें देखकर युवक भागने लगा. लेकिन स्टाफ ने उसे पकड़ लिया. नर्स का कहना है कि अस्पताल बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है, साथ ही महिला नर्स तो बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है.

मामले में सीओ सिटी ने कही ये बात

सीओ सिटी रामाशीष यादव ने बताया कि जिला अस्पताल में तैनात एक महिलाकर्मी के साथ मारपीट और छेड़खानी का मामला संज्ञान में आया है. आरोपी गिरफ्तार किया गया है. घटना संबंधी धाराओं में केस दर्ज किया गया है. मामले में जांच की जा रही है.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने