यूपी में बढ़ी ठंड,दिल्ली में अब सुबह शाम दिखेगा कोहरे का सितम! जानिए हफ्ते भर कैसा रहेगा मौसम,


लखनऊ/ उत्तर प्रदेश(पियुष मिश्रा)आधा नवंबर निकल गया है और लोगों के स्वेटर निकलने भी शुरू हो गए हैं. दिल्ली और उत्तर प्रदेश, दोनों ही राज्यों में सुबह के वक्त ठंड का असर दिखाई देने लगा है. सुबह के वक्त कोहरा रहने लगा है और शाम में भी सर्दी बढ़ने लगी है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दोनों राज्यों में इन दिनों तापमान सामान्य चल रहा है और अगले एक हफ्ते तक ऐसा ही बने रहने की संभावना है.मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, यूपी की राजधानी लखनऊ में 16 नवंबर तक सुबह कोहरा रह सकता है और बाद में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इस दौरान न्यूनतम तापमान 16 से 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है जबकि 17 नवंबर से 20 नवंबर के बीच तापमान में दो प्वाइंट की बढ़त हो सकती है और आसमान में धुंध देखी जा सकती है.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने