चलती ट्रेन से चोर ने खींच लिया यात्री का मोबाइल

 


मेजारोड/प्रयागराज(पियुष मिश्रा) चोरका चोरी करने का स्टाइल हमेशा से ही लोगों को हैरान करता रहा है। आज आपको एक ऐसा चोर  देखने को मिलने वाला है जिसमें चलती ट्रेन से चोर बड़ी ही तेजी के साथ यात्री के हाथों से मोबाइल फोन छीन लेता है। जैसा कि यात्री के साथ हुआ, वैसे आपको भी यह समझने में थोड़ा टाइम लगेगा कि आखिर उसने ऐसा कैसे कर दिया।एक लड़का बड़े आराम से सफर की वीडियो बना रहा होता है। उसने अपने कानों में हेडफोन लगा रखे हैं। तभी अचानक स्टेशन पर खड़ा  एक शख्स यात्री का फोन उसके हाथों पे डंडे से वार कर छीन लेता है। जिस शख्स का फोन छीना जाता है उसे भी यह समझने में समय लगता है कि उसका फोन छीना जा चुका है। बतादे की मामला सोरांव गांव स्थित मेजारोड रेलवे स्टेशन का हैं।जहाँ पे चोर ने अपनी चतुराई दिखाते हुए चोरी को अंजाम दिया लेकिन प्रशासन की नज़र से नही बच सका और पकड़ा गया।अभी जानकारी नही मिल पाई है कि चोर कहा का है पूछ ताछ जारी है

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने