उत्तरकाशी टनल हादसा: 2 दिन से सुरंग के अंदर फंसा है यूपी के मिर्जापुर का अखिलेश प्रेग्नेंट पत्नी को नहीं है खबर


मिर्जापुर/उत्तर प्रदेश(पियुष मिश्रा)उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा अचानक टूटने से उसमें काम कर रहे करीब 40 मजदूर अंदर फंस गए. इस टनल हादसे को हुए 50 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक किसी भी मजदूर को बाहर नहीं निकाला जा सका है. फिलहाल, युद्द स्तर पर मलबा हटाने का काम जारी है. सुराख से ऑक्सीजन और पाइप से खाना-खाना पहुंचाया जा रहा है. टनल के अंदर फंसे लोगों में यूपी के मिर्जापुर में रहने वाले अखिलेश कुमार भी शामिल हैं. हादसे की सूचना मिलने के बाद अखिलेश के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, अखिलेश की प्रेग्नेंट पत्नी को इसकी जानकारी नहीं दी गई है. बता दें कि अखिलेश कुमार अदलहाट थाना क्षेत्र के घरवासपुर गांव के रहने वाले हैं. वो उत्तरकाशी में नवयुवा कंट्रक्शन कंपनी में पिछले तीन साल से सुपरवाइजरी का काम कर रहे हैं. जिस वक्त निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा अचानक टूटा, वो भी उसके अंदर थे. पिछले 50 घंटे से अखिलेश उसी में फंसे हुए हैं. जैसे ही इस हादसे की जानकारी अखिलेश के परिजनों को मिली, घर में शोक की लहर दौड़ गई. घर वाले हर दो घंटे में दिए गए हेल्प लाइन नंबर पर फोन कर अखिलेश की हाल-खबर ले रहे हैं. वहां से उन्हें अखिलेश के सुरक्षित होने की बात कही जा रही है, लेकिन परिजन बेहद परेशान हैं.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने