मेजा रोड स्टेशन पर गुड्स ट्रेन के कोच में लगी आग भारी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड आग पर पाया काबू

मेजा, प्रयागराज। दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग के मेजा रोड रेलवे स्टेशन पर गुड्स ट्रेन के दो कोचों में आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार छिवकी के रास्ते मिर्जापुर की तरफ कोयला लेकर जा रही गुड्स ट्रेन मेजारोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर सुबह मे खड़ी थी। तकरीबन

5:00 बजे खंभा नंबर 786/1010, 786/1012 के बीच धुंआ उठता दिखाई दिया।
ड्यूटी में तैनात रहे स्टेशन मास्टर सुनील कुमार ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को देते हुए फायर ब्रिगेड को दिया। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मी कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
इस दौरान ओची डिपार्टमेंट से विजय मिश्रा,आरपीएफ कांस्टेबल विपिन कुमार, प्रवीण गुज्जर, पोर्टर संजय शर्मा, इम्तियाज अहमद,फायर बिग्रेड प्रभारी सिया शरण सिंह, फायरमैन देवेंद्र, फायरमैन गंगाराम यादव, चंद्रशेखर सहित आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने