आर.एस.एस प्रमुख डा. मोहन भागवत आज शाम प्रयागराज आयेंगे, एक हफ्ते तक प्रवास करेंगे अक्तूबर 16 से 19 तारीख तक कार्यकारी मंडल की होगी बैठक


प्रयागराज : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में शामिल होने के लिए संघ प्रमुख डा. मोहन भागवत आज बुधवार की शाम प्रयागराज पहुंचेंगे। 

आरएसएस की यह बैठक यमुनापार के गौहनिया स्थित जयपुरिया स्कूल परिसर में 16 से 19 तारीख तक  होगी। इस दौरान संघ प्रमुख प्रयागराज में ही रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कैबिनेट मंत्रियों के भी बैठक में आने की सम्भावना है। 

आरएसएस प्रमुख के आने के पहले से ही मंडल की बैठक में शामिल होने के लिए पदाधिकारियों के आने का क्रम भी शुरू हो चुका है। काशी व आसपास के जिलों के स्वयंसेवक जिन्हें बैठक की तैयारियों से जोड़ा गया है, वे पहले ही आ चुके हैं। इसमें संघ रचना के सभी 45 प्रांतों के प्रांत संघचालक, कार्यवाह व प्रचारक शामिल होंगे।

इससे पहले मंगलवार को पुलिस और प्रशासन ने वीवीआईपी के शहर में आने के मद्देनज़र तैयारियों की समीक्षा की।


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने