*बांदा से आकर युवक ने नैनी नए पुल में लगाई छलांग**

 *


प्रयागराज। गांव के कुछ लड़कों की हरकतों से परेशान एक युवक ने बांदा से आकर सोमवार सुबह नैनी नए पुल से यमुना में छलांग लगा दी। जिस वक्त उसने छलांग लगाई उसी वक्त उत्तर प्रदेश पुलिस वाटर स्पोर्ट्स टीम के खिलाड़ी अभ्यास कर रहे थे। सिपाही विनोद कुमार, शनि मिश्र, आशुतोष यादव और रामसरन युवक को बचाने के लिए स्पोर्ट्स बोट से पहुंच गए। डूबने से पहले युवक को बचा लिया गया। पूछताछ में पता चला कि पुल से कूदने वाला युवक बांदा जिले के पलानी डेरा गांव का निवासी आशीष निषाद है। आशीष का निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया। ठीक होने के बाद उसे कीडगंज पुलिस थाने लेते गई। पुलिस ने उसके घर वालों को सूचना दे दी है। आशीष का कहना था कि गांव के कुछ लड़कों ने उसे मारा-पीटा था। उसे परेशान कर रहे थे। इसी से दुखी होकर वह जान देने पहुंचा था।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने