**मानवता शर्मसार: प्रयागराज में जन्म के बाद नवजात बच्ची को फेंका, शव बरामद**

 


प्रयागराज : गंगापार में हंडिया हाईवे में सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब वहां से गुज़र रहे लोगों ने झाड़ियों में बच्ची का शव पड़े देखा। इस करतूत को देखकर हर कोई हैरान था और गुस्से में था। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बच्ची तीन दिन की ही लग रही है और पूर्ण रूप से विकसित है।

ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी ने बच्ची के जन्म के बाद उसे गड्ढे में झाड़ियों के पास फेंक दिया। लोगों के अनुसार शव के पास कुत्ते घूम रहे थे, जिससे कि उन्होंने कुत्तों को वहां से भगाया और पुलिस को सूचित किया। पुलिस आसपास के अस्पतालों व दाई का काम करने वाली महिलाओं से पूछताछ कररही है।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने