प्रयागराज। डेंगू अब जानलेवा बन चुका है। मंगलवार रात एसआरएन अस्पताल में डेंगू पीड़ित एमए की छात्रा की मौत हो गई। हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नैनी की छात्रा दुर्गा निषाद पुत्री जय करण निषाद को 10 अक्तूबर को डेंगू की पुष्टि होने के बाद एसआरएन अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां इलाज के दौरान दुर्गा ने दम तोड़ दिया। छात्रा की मौत की सूचना के बाद महाविद्यालय के स्टाफ और छात्रों में शोक की लहर दौड़ गई। प्रबंधन ने गतात्मा की शांति के लिए महाविद्यालय में एक शोक सभा हुई। शोक सभा में प्राचार्य डॉक्टर ओम प्रकाश के साथ-साथ दूसरे लोग मौजूद रहे।
छात्रा की मौत के बाद महाविद्यालय प्रबंधन में भारी रोष व्याप्त है। संस्थान के अध्यापकों का कहना है कि पिछले दिनों कई लोग डेंगू से पीड़ित रहे। इनमें छात्र और स्टाफ के दूसरे सदस्य शामिल थे। स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम मौके पर झांकने तक नहीं गई। छात्रा की मौत की सूचना के बाद एंटी लार्वा के छिड़काव में खानापूर्ति की गई। सहायक प्रो. डॉ. इंदू प्रकाश और डॉ. सुरेश पटेल ने बताया कि महाविद्यालय में कई लोगों के डेंगू पीड़ित होने की पुष्टि के बाद भी परिसर, स्टाफ आवास और आसपास के इलाकों में एंटी लार्वा का छिड़काव नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि तेजी से पांव पसार रहे डेंगू बुखार की वजह से कॉलेज के छात्र और कर्मचारियों में दहशत का माहौल है
Tags
प्रयागराज