प्रयागराज । कौशांबी जनपद में कड़ा धाम थाना क्षेत्र के रुकनपुर गांव में बुधवार की आधी रात अनियंत्रित होकर एक ट्रक पलट गया जिसमें घर के बाहर चारपाई पर सो रहे व्यक्ति की दबकर मौत हो गई। ट्रक पलटने से आधी रात कोहराम मच गया। परिवार औरा गांव के लोग जुट गए।
खबर पाकर पुलिस भी वहां पहुंची। इस बीच पलटे ट्रक का ड्राइवर निकलकर भाग गया था। पुलिस का कहना है कि ड्राइवर पर केस लिखा जाएगा। इस घटनाक्रम के बारे में बताया गया कि रुकनपुर गांव निवासी भूरेलाल (50) खेती के सहारे परिवार का भरण पोषण करता था।
बुधवार की रात वह सड़क किनारे घर के बाहर चारपाई डालकर सो रहा था। रात करीब डेढ़ बजे एक ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक ठीक भूरेलाल की चारपाई पर पलटा जिसके नीचे वह दब गया। जोर की आवाज होने पर भूरेलाल के परिवार के साथ ही गांव वाले भी घबराकर जगे और वहां पहुंचे।
Tags
प्रयागराज