प्रयागराज। कालिंदीपुरम के सैकड़ों घरों में बीती रात से बिजली-पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। लो वोल्टेज के चलते कालिंदीपुरम आवास योजना के बरसाना और राधाकुंज सेक्टर के घरों में बिजली संकट रहा।
कई घर रात से अंधेरे में डूबे हैं। इसके चलते दोनों दो नलकूपों से गुरुवार सुबह जलापूर्ति नहीं हुई तो कम से कम एक हजार घरों को पानी नहीं मिला। संकट बढ़ने पर जलकल विभाग ने पानी का टैंकर भेजा। क्षेत्र के पार्षद अखिलेश सिंह ने बताया कि दोनों सेक्टर के ट्रांसफॉर्मरों में गड़बड़ी के चलते वोल्टेज की समस्या हुई है।
Tags
प्रयागराज