मांडा प्रयागराज। मांडा थाना क्षेत्र के गरेथा गांव स्थित दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग के अप लाइन पर एक वृद्धा कूद गई जिससे वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी पर स्वजनों में कोहराम लमच गई। सूचना पर पहुचीं स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी रही।
मांडा थाना क्षेत्र के दिघिया की रहने वाली सीता देवी (80) पत्नी स्व. मिठाई लाल सोनकर गुरुवार की सुबह साढ़े आठ बजे के आसपास गरेथा गांव स्थित दिल्ली टू हावड़ा रेलमार्ग के अप लाइन पर ट्रेन के आगे कूद गई। इससे वृद्धा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी पर स्वजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते स्वजन सहित भारी जनसंख्या में ग्रामीण घटनास्थल पहुचें। उधर नजदीकी ऊँचडीह रेलवे स्टेशन के जेई शिवशंकर यादव व अमित कुमार सिंह ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया।
वहीं सूचना पर दिघिया पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक सुभाष यादव पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुचें। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी रही।
परिवारिक कलह में वृद्धा ने दी जान
बीते दिनों परिवार में मृतका के तीन बेटे राम किशुन, झल्लर व ननकऊ सोनकर में घरेलू विबाद हो गया था। इसी विवाद को लेकर मानसिक तनाव में चल रही वृद्धा ने गुरुवार को ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया।