कांग्रेसीयो ने शालिनी तिवारी को जिताने के लिये बुलाया बैठक

 





मेजा/प्रयागराज विधानसभा मेजा  के  कांग्रेस उम्मीदवार शालिनी तिवारी को जीत दिलाने के लिए कांग्रेसियों ने  शालिनी के घर पर एक बैठक की, जिसमे प्रत्येक ब्यक्ति को अलग, अलग दायित्व सौंपी गई। आप को बता दे कि शालिनी तिवारी  कांग्रेस नेता  श्री अरुण तिवारी की पुत्रवधू है। जिनके ऊपर हाईकमान ने दावा लगाया है। श्री तिवारी का कहना है। कि मेजा विधान सभा अपने आप मे एक बहुत बड़ा गढ़ है। यहाँ की जनता को हमेसा से बरगलाया गया है।  साफ़ शब्दो मे  कहुँ तो मेजा के जनता का यूज किया जाता है। और चुनाव जीतने के बाद उन्हें दरकिनार कर दिया जाता है। मग़र मैं मेजा के जनता को यह संदेश देना चाहता हु, और उनसे आग्रह करना चाहता हु। की बाहरियों के चक्कर मे न पड़ कर एक बार मेजा की मिट्टी को पहचाने व अपना प्रतिनिधि खुद बने, आप सभी अपना वोट एक साफ़ सुथरे प्रत्याशी को दे,जिसका अपराध से दूर दूर तक कोई नाता नही है। इस बार मेजा में शालिनी  तिवारी को जिताने का प्रण ले, ताकि अपने समाज व अपने क्षेत्र का विकाश हो सके।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने