समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा कल

करछना विधान सभा के भीरपूर अन्ताहिया मजरा गढ़वा खुर्द मिर्ज़ापुर मार्ग पर दिनांक 22 फरवरी मंगलवार को समय 11:50 पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रयागराज के जमुनापार विधान सभा के प्रत्याशीयों के समर्थन मे जनसभा होगी।सभा स्थल पर हैलिपैड मंच और लोगो के बैठने की व्यवस्था देखने ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन करछना से सपा प्रत्याशी कुँवर उज्जवल रमण सिंह सहित बड़ी संख्या मे सपा पदाधिकारीयों ने जनसभा स्थल की व्यवस्था का जायज़ा लिया।महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी के अनुसार अखिलेश यादव पूर्वान्ह 1:30 बजे अमौसी हवाई अड्डा लखनऊ से प्राईवेट वायुयान से प्रस्थान कर प्रयागराज हवाई अड्डे पर आगमन होगा।वहाँ से 11:30 बजे अपरान्ह प्राईवेट हेलिकाप्टर से उड़ान भर सीधे सभा स्थल पर 11:50 पर पहोँच कर सभा को सम्बोधित करेंगे।सभा स्थल से 12:40 पर हेलिकाप्टर से चित्रकूट के लिए प्रस्थान करेंगे।ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव ने बताया की सपा प्रमुख अखिलेश यादव की जनसभा के लिए लगभग पचास हज़ार कुर्सीयों की व्यवस्था सहित विशाल जनसभा मंच गाड़ीयों की पार्किंग पेयजल व लंच पैकेट की व्यवस्था के साथ उच्च स्तरिय साउण्ड सिस्टम की व्यवस्था रहेगी।मंच के पीछे हैलिपैड बनाया जा रहा है जहाँ से सीधे मंच पर अखिलेश यादव पहोँच सके इस कारण चारों ओर से बैरिकेटिंग रहेगी।सभी प्रकार की तय्यारी ज़ोर शोर से जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने