पांच दिवसीय महा शिव पुराण कथा 25 फरवरी से प्रारंभ

मेजा प्रयागराज। मेजा तहसील के अंतर्गत मिश्रपुर कुर्की कला मेजा गांव में पांच दिवसीय महाशिव पुराण कथा 25 फरवरी दिन शुक्रवार से प्रारंभ होगा ।यह महाशिव पुराण कथा समापन 1 मार्च दिन मंगलवार को समापन होगा। कथा का समय सुबह 11:00 से 5:00 बजे तक होगा 1 मार्च रात 9:00 बजे से जागरण भी प्रारंभ होगा। महाप्रसाद का वितरण 2 मार्च दिन बुधवार को होगा। इस महाशिव महापुराण कथा के आयोजक हनुमान दास सेठ भगवान दास सेठ है। श्री सेठ ने कहा कि सभी भक्तगण कथा श्रवण करने के लिए सुबह 11:00 से 5:00 तक पहुंचकर कथा सुने ।मुख्य यजमान पूज्य माता श्री शारदा देवी। जिसमें उपस्थित राजू राम जी महेश कुमार क्षेत्र पंचायत सदस्य राजा एडवोकेट दीपू पवन भरत यारों अंशु प्रांजल कान्हा बलराम दास  सेठ  विष्णु दास सेठ आदि ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने