इकबाल अंसारी बोले- योगी फिर सीएम बने तो संत परमहंस के साथ करेंगे रामलला के दर्शन


अयोध्या। यूपी में चुनावी सरगर्मियां जोरों पर है। ऐसे में अयोध्या में भी अलग-अलग चुनावी रंग देखने को मिल रहे हैं।
साधु-संत हो या फिर मुस्लिम पक्षकार सभी अपने-अपने हित के अनुसार अपनी निष्ठा प्रदर्शित करने में जुटे हैं। यहां काफी चर्चा में रहने वाले तपस्वी छावनी के संत परमहंस और बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्ष कार इकबाल अंसारी ने योगी आदित्यनाथ को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने के लिए एक साथ अपने-अपने धर्म के अनुसार प्रार्थना की।
जहां संत परमहंस ने हनुमान जी और रामलला से प्रार्थना की, वही इकबाल अंसारी ने बाकायदा हाथ उठा कर दुआ मांगी।इस दौरान बाबरी पक्षकार के इकबाल अंसारी ने कहा कि यह इलेक्शन का दौर है।
यहां परमहंस आचार्य ने अपने धर्म के अनुसार पूजन किया, मैंने अपने धर्म के अनुसार दुआएं मांगी।
हम लोगों ने यही मन्नत मांगी कि मुख्यमंत्री जी दोबारा सीएम बने।’ वह कहते हैं, ‘हम लोग यह चाहते हैं कि अयोध्या धर्म की नगरी है और संतों के साथ धार्मिक आस्थाएं पूरी करना उनका धर्म है।
हम लोग भी उनसे जुड़े हुए हैं। हम लोग यह चाहते हैं कि वह फिर से मुख्यमंत्री बने।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने