ABVP सदैव छात्र हितों मे समर्पित है :शिवेश दुबे

Cmp इकाई के नेतृत्व मे कॉलेज हॉस्टल PAC से खाली करा कर छात्रों को देने हेतु विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ ने सौपा प्रधानाचार्य को ज्ञापन।छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पे आरोप लगाते हुए कहा कि छात्रावास केवल छात्रों के लिए होता है,ना की पुलिस वालों के लिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे CMP इकाई के पूर्व अध्य्क्ष सत्यम सिंह, अध्य्क्ष दीपू मिश्रा, मन्त्री शिवेश दुबे, शिवम द्विवेदी,अभिषेक सिंह, योगी, अनुपम सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने