इस महीने शुरू होगी कोरोना की 4th Wave : IIT Kanpur

India’s 4th COVID wave : भारत में चौथी कोविड की लहर (covid wave) जून के मध्य से अंत तक आ सकती है और लगभग 4 महीने तक इसमें तेजी जारी रहेगी। आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों की एक टीम की हाल की स्टडी से ये संकेत मिले हैं। हालांकि, इसकी गंभीरता वैरिएंट के नेचर और देश में वैक्सीनेशन की स्थिति पर निर्भर करेगी।
आईआईटी कानपुर के गणित विभाग के सबरा प्रसाद राजेशभाई, शुभ्रा शंकर धर और शलभ की अगुआई में हुई इस स्टडी में जिम्बाब्वे से मिले डाटा पर आधारित गूस्सैन डिस्ट्रीब्यूशन के मिश्रण का इस्तेमाल किया गया। 24 फरवरी को यह स्टडी प्रीप्रिंट सर्वर मेडआरक्सिव पर प्रकाशित हुई, लेकिन पीयर रिव्यू होना बाकी है।

भारत में कब आएगी चौथी कोविड लहर

ऑथर ने कहा, डाटा से संकेत मिलते हैं कि भारत में कोविड की शुरुआती उपलब्धता की तारीख से 936 दिन बाद कोविड-19 (COVID19) की चौथी लहर आएगी, जो 30 जनवरी, 2020 है।

उन्होंने कहा, “इस प्रकार चौथी लहर 22 जून, 2022 से शुरू होगी और 23 अगस्त, 2022 तक अपने पीक पर पहुंचेगी। यह 24 अक्टूबर, 2022 को खत्म हो जाएगी।”

कितनी गंभीर होगी चौथी लहर

हालांकि इस वायरस के नए वैरिएंट का पूरे एनालिसिस पर खासा असर हो सकता है। इसके असर की तीव्रता संक्रामकता, मौत के आंकड़ों आदि पर निर्भर करेगी। इसके अलावा वैक्सीनेशन यानी पहली और दूसरी डोज के मामलों की भी संक्रमण के स्तर में अहम भूमिका होगी।

एक अन्य स्टडी के मुताबिक, नया कोविड वैरिएंट 2 तरीकों से आ सकता है। हालांकि, इस बात की गारंटी नहीं है कि नया वैरिएंट पिछले वैरिएंट्स की तुलना में कम गंभीर होगा।

तीसरी लहर का भी दिया था अनुमान

इससे पहले आईआईटी कानपुर ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भी संभावना व्यक्त की थी कि तीसरी लहर फरवरी की शुरुआत में आएगी और इसके बाद केसेस में गिरावट देखने को मिलेगी। वैज्ञानिकों का अंदाजा काफी हद तक सही निकला

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने