WhatsApp की अब नई पॉलिसी इस दिन तक ऐक्सेप्ट नहीं किया तो मैसेज नहीं होंगे सेंड

WhatsApp की अब नई  पॉलिसी इस दिन तक ऐक्सेप्ट नहीं किया तो मैसेज नहीं होंगे सेंड 


WhatsApp ने अब इस पॉलिसी को पेश किया जिसमे आप यदि इस पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं करते है तो आपके कोई भी मेसेज सेंड नहीं होंगे। हालाँकि यह नियम अभी लागू नहीं होने वाला है।  व्हाट्सप्प ने कहा है की यह  नियम 15 मई के बाद आ सकता है और इसमें कई  बदलाव देखने को मिल सकता है।  आगे भी बताया गया है यदि आप इस पॉलिसी को मना करते है तो इसमें कुछ फंक्शन को कम कर दिया जाएगा साथ ही साथ इसमें कुछ फीचर्स को लिमटेड भी किया सकता है जो की यूजर के लिए उचित नहीं है। ऐप के सभी फंक्शन यूज करने के लिए नई पॉलिसी को ऐक्सेप्ट करना होगा।



कंपनी के अनुसार एक बार अकाउंट डिलीट हो जाने के बाद यूजर्स इसे रिवर्स नहीं कर पाएंगें। यूजर्स की मैसेज हिस्ट्री पूरी तरह से हमेशा के लिए खत्म हो सकती है। कंपनी यह भी कहा है यूजर नोटिफिक्शन और कॉल को देख पाएँगे लेकिन उनको एक्सेस नहीं कर पाएंगे। WhatsApp यूजर्स के सभी बैकअप डिलीट हो जाएंगें लेकिन  कंपनी यूजर्स को 15 मई से पहले अपने अकाउंट का बैकअप लेने का ऑप्शन दे रही है 15 मई से पहले यूजर्स चैट हिस्ट्री को एंड्रॉयड या आईओएस फोन पर एक्सपोर्ट कर अपने WhatsApp अकाउंट का रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते है। 


ऐसी ही टेक सम्बंधित पोस्ट पढ़ने के लिए जुड़े रहे और फॉलो  करें। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने