हथसरा के किसानों ने पंचायत भवन के लिए जमीन किया दान ग्रामसभा हथसरा(ताला) 50 सालों का सपना होने वाला है साकार, ग्रामीणों में खुशी आजादी के बाद ग्रामसभा हथसरा(ताला) में बना पंचायत घर

हथसरा के किसानों ने पंचायत भवन के लिए जमीन किया दान ग्रामसभा हथसरा(ताला) 50 सालों का सपना होने वाला है साकार, ग्रामीणों में खुशी आजादी के बाद ग्रामसभा हथसरा(ताला) में बना पंचायत घर



लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस 

करछना प्रयागराज 

विकासखंड करछना के हथसरा ग्राम सभा में 50 सालों से ग्राम पंचायत भवन न होने से मजरा (ताला ) के किसानों ने अपनी जमीन को सरकार को  दान किया है जो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा हथसरा में आजादी के बाद से अब तक एक भी पंचायत भवन का निर्माण नहीं कराया गया था,आखिर हथसरा ग्राम सभा के मजरा( ताला) के किसान व पूर्व प्रधान व समाजसेवी स्वर्गीय पंडित राधेश्याम शुक्ल के छोटे भाई कृष्ण कांत शुक्ला, रामकृष्ण शुक्ला राजेंद्र प्रसाद शुक्ला मिथिलेश कुमार शुक्ल, नरेंद्र प्रसाद शुक्ल पुत्र गण स्वर्गीय राधेश्याम शुक्ल सुरेंद्र प्रसाद शुक्ला,गोविंद शुक्ल,  पुत्रगढ़ स्वर्गीय राम लल्लन  व नाती पंकज शुक्ला, संतोष शुक्ला व लवलेश शुक्ल ने आराजी संख्या 449/4 रकबा0.342 के सहभूमि के काश्तकार है।(0.0625हेक्टेयर) को वर्तमान ग्राम प्रधान को अपनी स्वेच्छा से दान किया ग्राम प्रधान के आदेश पर हल्का लेखपाल मौके पर पहुंचकर दान दी गई जमीन की पैमाइश कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दिया है| ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है, लोगों का कहना है कि 50 सालों का सपना आखिर पूरा होने के कगार पर है ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने