माता दान सिंह इंटर कालेज तरवाई मेजा प्रयागराज ने दो माह तक की फीस माफ की ।
![]() |
माता दान सिंह इंटर कॉलेज मेजा |
मेजा/ प्रयागराज मेजा के तरवाई में स्थित माता दान सिंह इंटर कालेेेज
तथा स्वामी विवेकानंद जूनियर हाईस्कूल तरवाई बिगहना मेजा प्रयागराज ने अपने छात्रों की दो महीने की सभी प्रकार की फीस माफ कर दी है । प्रधानाचार्य श्री इंद्रभान सिंह जी बताया की के सभी छात्र एवं छात्राओ की दो महीने को फीस माफ करने का निर्णय प्रबंध समिति द्वारा लिया गया है।
maata-daan-sinh-intar-kaalej-taravaee-meja-prayaagaraaj-ne-do-maah-tak-kee-phees-maaph-kee-.