प्रयागराज-कुशीनगर डिपो हुए दुर्घटना ग्रस्त 27 लोग घायल सभी छात्रों को कराया भर्ती

प्रयागराज-कुशीनगर डिपो हुए दुर्घटना ग्रस्त 27 लोग घायल सभी छात्रों को कराया भर्ती

दुर्घटनाग्रस्त सरकारी बस प्रयागराज-कुशीनगर डिपो


Prayagraj : 

उत्तरप्रदेश में प्रयागराज से कुशीनगर ले जा रही छात्र-छात्राओं की रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त होने की ख़बर है सरकारी रोडवेज बस पीछे से ट्रक में टकराई जिसमें 27 लोग घायल हो गये । बस में सवार थे 25 छात्र-छात्राएं थे। घटना के दौरान ड्राइवर व बस में ड्यूटी पर तैनात सिपाही भी घायल। सीएचसी बीकापुर से रेफर होकर 11 छात्र-छात्राएं जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और  सभी का चल रहा इलाज चल रहा है। कोतवाली बीकापुर के बिलारी के पास प्रयागराज हाईवे पर हुआ हादसा। प्रयागराज से छात्र-छात्राओं को लेकर कुशीनगर जा रही थी बस। दूसरी बसों से छात्र हुए रवाना कर दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने