मेजा विधायक नीलम कलवरिया ग्राम प्रधान ने खानपुर में वितरित किया राशन सम्राग्री
मेजा, प्रयागराज : कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने के लिए देश को लाकडाउन किया गया है। लाकडाउन के चलते कोई भी गरीब भूखा-प्यासा न रहे इसको लेकर लगातार मेजा क्षेत्र के विधायक,ग्राम प्रधान खानपुर व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार गरीबों को भोजन वितरण किया जा रहा है।
इसी क्रम में रविवार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक मेजा नीलम कलवरिया के हाथों ग्राम प्रधान अजीत प्रताप सिंह के द्वारा मेजा के खानपुर बस्ती में आटा, चावल, आलू, दाल, नमक, तेल, मसाला व भोजन के पैकेट का वितरण कराया गया।
राशन वितरण के दौरान मेजा प्रशासन, सहित मेजा विधायक पीआरओ जितेन्द शुक्ला ,मुन्नु सिंह, शैलेश पाण्डेय,साकेत तिवारी, आशीष मिश्रा,दुर्गा प्रसाद गुप्ता,बबलू गुप्ता ,अमन सिंह,आदि लोग मौजूद रहे। अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि जब तक लाकडाउन की स्थति बनी रहेगी तब तक लगातार गरीबों के बीच रहकर भोजन उपलब्ध कराने का कार्य चालू रहेगा।
Tags
Meja prayagraj news