प्रधानप्रतिनिधि विनय कान्त शुक्ला ने लोगो को किया जागरूक
ग्रामीणों से बात कर समझाते विनय कान्त शुक्ला प्रधानप्रतिनिधि |
मेजा/ प्रयागराज
देश मे फैले करोना वायरस के बारे में प्रधानप्रतिनिधि विनयकान्त शुक्ला ने ग्राम सभा सोरांव पाँती में घर - घर जा कर लोगो को करोना वायरस से बचने के लिए जागरूक किया, और घर से बाहर न निकलने का भी आग्रह किया, प्रधान प्रतिनिधि विनय कान्त शुक्ला ने बताया कि जहां देश को चौदह अप्रैल तक बन्द किया गया है,
प्रधानप्रतिनिधि विनय कान्त शुक्ला |
और देश के प्रधानमंत्री व अन्य राज्यो के मुख्यमंत्रीयो से बैठक कर इस लाकडाउन को आगे बढ़ाकर कर 30 अप्रैल तक करने का विचार किया जा रहा है। प्रधानप्रतिनिधि ने आगे बताते हुए कहा कि इस लाकडाउन का पालन करते हुए हमें देश हित के लिए देश का साथ देना चाहिए,इस लिए घर पर रहे सुरक्षित रहे, घर के आस- पास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। अगर आप सभी को किसी भी प्रकार की दिक्कत होती है, तो मुझे आकर बताये, मैं आप की हर संभव मदद करने का पूर्ण प्रयास करूंगा।