सुबह नरम शाम को गरम मिज़ाज पेश आती हैं मेजा पुलिस

सुबह नरम शाम को गरम मिज़ाज पेश आती हैं मेजा पुलिस

गस्त करती मेजारोड पुलिस



मेजा/प्रयागराज
सरकार व प्रसाशन के बार बार कहने पर भी कुछ लोह लाकडाउन में घर के बाहर सड़को पर तफ़री करते नज़र आते है, इन लोगो को सुधारने के लिए मेजा पुलिस ने कमर कस ली है, शाम होते ही मेजा पुलिस की गश्त चालू हो जाती है, और जो भी सड़को पर अनावश्यक घूमते दिखाई  पड़ते ही पुलिसिया कार्यवाही कर, बाइक  चालान  कर दि जा रही है, मेजा पुलिस का कहना है, लाकडाउन  का ईमानदारी से पालन करें, पनिशमेंट , और सुरक्षित रहने के लिए घर पर ही रहे, हमेसा मास्क का   उपयोग करे अनावश्यक बाहर न निकले।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने