सूरज वार्ता" वेबसाइट को भी मिला गूगल का सर्वश्रेष्ठ सम्मान

"गूगल" से मिला सर्वश्रेष्ठ सम्मान मेजावासियों को समर्पित: राजेश शुक्ला


सूरज वार्ता" वेबसाइट को भी मिला गूगल का सर्वश्रेष्ठ सम्मान






प्रयागराज (कुमार सत्यम)। विश्व की सबसे बड़ी वेब *गूगल* (नवलेखा) की तरफ से *"सूरज़ वार्ता" दैनिक* वेबसाइट में सबसे तेज व सबसे पहले खबरें पब्लिश करने के लिए श्री *अनय शुक्ला*, विजनेस डेव्लपमेंट एक्जीक्यूटिव (नोएडा-दिल्ली) के द्वारा रविवार 2 फरवरी 2020 को एक बार फिर *समूह संपादक राजेश शुक्ला* को सम्मानित किया गया।
 *यमुनापार की गाथा व सूरज वार्ता* वेबसाइट के समूह संपादक राजेश शुक्ला ने कहा कि-यह सम्मान मैं सूरज़ वार्ता परिवार के साथ ही अपनी पावन जन्म व कर्मभूमि मेजा को समर्पित करता हूं। मेजा के बुद्धिजीवियों, मनीषियों, राजनैतिज्ञों, छात्रों, व्यापारियों व शिक्षकों, अधिवक्ताओं व प्रशासनिक अधिकारियों ने मेरे वायरल समाचारों को अपना महत्त्वपूर्ण समय देते हुए पढ़ा और मुझ जैसे नाचीज़ को सम्मान देते हुए हौशला अफजाई किया, इसके लिए मैं हृदय से सभी का आभार व्यक्त करता हूं...वंदन करता हूं।




बता दे कि  हाल ही में *यमुनापार की गाथा* वेबसाइट को प्रयागराज में सब से तेज़ खबरों को प्रकाशित करने पर राजेश शुक्ला को सम्मानित किया गया था। इसी क्रम में दो फरवरी दिन रविवार को प्रयागराज में ही दूसरे समाचार पत्र के वेबसाइट सूरज वार्ता को भी खबरों को तेजी से प्रकाशित करने के लिए तीन हजार समाचार पत्रों के वेबसाइटों में से प्रयागराज से पब्लिश (प्रकाशित) को सर्वश्रेष्ठ सम्मान से नवाजा गया। जिला प्रयागराज में  यमुनापार की गाथा, व सूरज वार्ता दो ऐसे वेबसाइट है, 24 घंटे अपनी टीम के साथ अपराधों, जनसमस्याओं, शैक्षणिक व राजनैतिक घटनाओं को खबरों के रूप में आमजन तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है।


मेजा से कुमार सत्यम गौड़ की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने