मेजारोड डाकविभाग की लापरवाही या फिर पोस्टऑफिस में तैनात कर्मचारियों की कामचोरी...कई महीनों से ठंप है काम- मेजा से कुमार सत्यम गौर की रिपोर्ट

मेजा/इलाहाबाद
मेजारोड डाक विभाग की लापरवाही कहे या फ़िर मेजारोड पोस्टऑफिस में तैनात कर्मचारियों की कामचोरी।
आप को बता दें कि पिछले कई महीनों से बेरंग वापस लौट रहे मेजारोड पोस्ट ऑफ़िस से  ग्राहक उनको कभी बाबुओ की गैर हाजरी का हवाला दिया जाता है  तो कही सर्वर का प्रॉब्लम बताया जाता है। और तो और मेजारोड पोस्ट ऑफ़िस सिर्फ एक बाबू के सहारे चल रहा है जिसका खामियाजा  यहां के ग्राहकों को भुगतना पड़ रहा है। अपने पैसो के लिये मेजारोड पोस्ट ऑफ़िस के चक्कर लगा रहे है ग्राहक नही मिल पा रहा है उनको उनका ही पैसा।

मेजा से कुमार सत्यम गौर की रिपोर्ट-----

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने