प्रयागराज। विधानसभा चुनाव में दमखम के साथ प्रचार प्रसार कर रहे नेता जी जनता को गुमराह करके वोट मांग रहे हैं। प्रयागराज में ऐसे 34 प्रत्याशी हैं जो अपने जनता से यह छिपाने का प्रयास कर रहे हैं कि उनके उपर आपराधिक मुकदमे भी हैं।
प्रयागराज के 12 विधानसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान होना है। यहां कुल 173 प्रत्याशी विभिन्न राजनीतिक दलों व निर्दल प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं। यहां के 34 प्रत्याशी ऐसे हैं जिनपर चुनाव आयोग की विशेष नजर है। इन 34 प्रत्याशियों में बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी, विकासशील इंसान पार्टी, परिवर्तन समाज पार्टी समेत कई निर्दश प्रत्याशी भी शामिल हैं।
मेजा के रिटर्निंग आफिसर विनोद कुमार पांडेय ने बसपा से सर्वेश चंद्र तिवारी, सपा के संदीप सिंह, विकासशील इंसान पार्टी के दयाशंकर व रामपाल को नोटिस भेजी है। कोरांव के रिटर्निंग आफिसर अभिनव कनौजिया ने बसपा के राजबली जैसल, कांग्रेस के रामकृपाल, सपा के रामदेव निडर को भो इसके लिए नोटिस भेजी है।
सभी 34 प्रत्याशियों ने अभी तक एक बार भी मीडिया में अपना आपराधिक रिकार्ड विज्ञापन के रूप में प्रकाशित नहीं कराया है।
Tags
प्रयागराज