मिशन मोदी अगेन की बैठक , रिपोर्ट- कुमार सत्यम गौर



बैठक में मौजूद पदाधिकारी

भाजपा की तीन दिवसीय प्रदेश बैठक में मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प

इलाहाबाद। भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के उद्देश्य से प्रदेश स्तरीय तीन दिवसीय बैठक का आयोजन इलाहाबाद के होटल इंडीस में किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्री राम गोपाल 'काका' जी ने की।

बैठक के दौरान काशी प्रांत के अध्यक्ष सत्यशील जी और कृष्ण दास गुप्ता जी को प्रदेश अध्यक्ष द्वारा काशी प्रांत में प्रमुख पदों पर नियुक्त कर बड़ी जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं। बैठक में संगठनात्मक मजबूती, आगामी चुनावी रणनीति और पार्टी के विस्तार को लेकर गहन चर्चा की गई।

कार्यक्रम के दौरान सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को जिला महामंत्री नागर गुप्ता जी द्वारा शुभकामनाएँ दी गईं और पार्टी हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।

बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने 2019 में एक बार फिर नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया।

रिपोर्ट - कुमार सत्यम गौर
Live News Express

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने