मृतक बच्चो के परिजनों को योगी सरकार द्वारा दो-दो लाख मुवावजा, कुशी नगर ट्रेन हादसा



*कुशीनगर हादसा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उप मुख्यमंत्री ने कुशीनगर हादसे पर जताया दु:ख,दिए समुचित इलाज के आदेश..*


आज सुबह कुशीनगर के दुदही में हुए ट्रेन व स्कूली बस के एक्सीडेंट में 13 बच्चो की मृत्यु हो गई।।इस दुखद घटना पर सीएम योगी व उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या ने दुःख व्यक्त किया है।।सीएम योगी ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए ट्वीट करते हुए कहा कि "कुशीनगर जिले में हुए दुर्भाग्यपूर्ण ट्रेन दुर्घटना में स्कूली बच्चों की मृत्यु पर गहरा दुःख पंहुचा। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को संबल देने की प्रार्थना करता हूँ। दुर्घटना से प्रभावित लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था कराने व हर सम्भव मदद करने के निर्देश दिए हैं।"

उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या ने दुःख जताते हुए कहा कि "अत्यंत_दुखद_सूचना आज कुशीनगर में ट्रेन व स्कूल वाहन के बीच दुर्घटना हो गई जिसमें 8 बच्चे घायल तथा 13 बच्चों की दर्दनाक_मृत्यु हो गई मैं परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं कि घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ व दिवंगत बच्चों की आत्मा को शांति व परिजनों को सहनशक्ति प्रदान करें.!!"

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने