श्रीमान वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त (RPF )इलाहाबाद श्री अमरेश कुमार के निर्देश पर रेलवे सुरक्षाबल(RPF) नैनी के कम्पनी कमांडर चमन सिह तोमर के पर्यवेक्षण मे टीम नैनी RPF के उप -निरीक्षक उमेश चन्द जैम्स ,का. नागेन्द्र मौर्य , का,पी एन सिंह,कां संतोष सिंह को पिछले दिनों से नैनी रेलवे रिज़र्वेशन काउंटर पर टिकट दलालों की निगरानी के लिए लगाया गया था नियुक्त टीम ने आज दिनांक 27 .4 .2018 को एक व्यक्ति को आरक्षित टिकटो की दलाली करते हुये पकड़ा गया । तलाशी में इसके पास दो आरक्षित टिकट तथा तथा आरक्षण कराने के लिये भरे हुए फ़ॉर्म , टिकट करवाने के लिए नक़द रुपये ₹2300बरामद हुए पूछने पर उसने अपना नाम भुवनीश कुमार s/o सोहन लाल उम्र 25 वर्ष निवासी डोहरिया थाना मेजा जिला इलाहाबाद बताया पूछने पर बताया कि ज़रूरतमंद यात्रियों को आरक्षित टिकट बेचकर उनसे अतिरिक्त पैसा लेकर उससे अपनी रोज़ी का ख़र्च निकालना बताया बरामद टिकटों का कुल मूल्य ₹ 3675 है ।मुक़दमा अपराध संख्याअपराध संख्या 222 /2018 u/s 143 रेलवे एक्ट पंजीकृत किया गया मामले की जाँच सहायक उप निरीक्षक संतोष कुमार राय द्वारा की जा रही