UP: वोटिंग से पहले आजमगढ़ में जहरीली शराब से सात लोगों की मौत, कई बीमार अस्पताल में भर्ती

उत्तर प्रदेश में चौथे चरण की वोटिंग से पहले जहरीली शराब का कहर देखने को मिला है. आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने की वजह से अब तक सात लोगों की मौत हो गई जबकि 12 से ज्यादा लोग बीमार है. बीमार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहरीली शराब से कई मौत होने के बाद अब ग्रामीण गुस्से में है और माहुल कस्बे में रोड जाम कर पीडि़तों को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं. 
राज्य में विधानसभा चुनाव के दौरान अवैध और जहरीली शराब के कारोबार ने प्रशासन में भी हड़कंप मचा दिया है. जहरीली शराब पीने की वजह से माहुल नगर के वार्ड नंबर फेकू सोनकर (उम्र 32 साल), झब्बू (उम्र 45 साल), राम करन सोनकर (उम्र 55 साल),  सतिराम (उम्र 42 साल), अच्छे लाल (उम्र 40 साल) , बिक्रमा विन्द (उम्र 50 साल) और फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के  निवासी राम प्रीति यादव (उम्र 55 साल) की मौत हो गयी.

वहीं माहुल वार्ड नम्बर 5 के ही बुझारत, हरिराम, प्यारेलाल सोनकर, राम दयाल बिन्द सहित कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल पंचायत में एक देसी शराब की दुकान में रविवार शाम को यह जहरीली शराब बेची गई थी जिसे पीने की वजह से अब तक सात लोग दम तोड़ चुके हैं. जिला अस्पताल से लेकर पोस्टमार्टम हाउस तक में लोग बेसुध होकर अपनों के लिए दहाड़े मारकर रो रहे हैं. मृतक के घरों में हाहाकार मचा हुआ है.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने