मेजा/इलाहाबाद
मेजा के भुसका में स्थित स्व0 भगवंती देवी पी0 जी0 कालेज में अभी कुछ महीने पहले जनवरी में बी एड प्रथम वर्ष की परीक्षा हुई है जिसमें छात्रों को नकल करने के लिये सभी छात्रों से एक-एक हजार रुपये लिये गये थे और आज उन्ही छात्रों का इसी कालेज में वाइवा होना था और वाइवा में भी पास करने के लिये सभी छात्रों से दोबारा एक-एक हजार रुपये लिया गया और अच्छे नंबर देने के लिये एक्स्ट्रा चार्ज अलग से। जिन छात्रों ने इस का विरोध किया उन्हें फेल करने की बात कही
और वही जो छात्र अनुपस्थिति रहे उनके स्थान पर दूसरे युवक को बैठाने के लिये 10 हजार रुपये देना पड़ा,
योगी सरकार की नकल विहीन परीक्षा हो रही तार-तार
मेजा के भुसका में स्थित स्व0 भगवंती देवी पी0 जी0 कालेज में अभी कुछ महीने पहले जनवरी में बी एड प्रथम वर्ष की परीक्षा हुई है जिसमें छात्रों को नकल करने के लिये सभी छात्रों से एक-एक हजार रुपये लिये गये थे और आज उन्ही छात्रों का इसी कालेज में वाइवा होना था और वाइवा में भी पास करने के लिये सभी छात्रों से दोबारा एक-एक हजार रुपये लिया गया और अच्छे नंबर देने के लिये एक्स्ट्रा चार्ज अलग से। जिन छात्रों ने इस का विरोध किया उन्हें फेल करने की बात कही
और वही जो छात्र अनुपस्थिति रहे उनके स्थान पर दूसरे युवक को बैठाने के लिये 10 हजार रुपये देना पड़ा,
योगी सरकार की नकल विहीन परीक्षा हो रही तार-तार