बाइक व बैल की जबर जस्त टक्कर, बैल की मौके पर ही मौत। रिपोर्ट-कुमार सत्यम

मेजा/इलाहाबाद


मेजा क्षेत्र के बंधवा गाँव के समीप बैल व बाइक आमने सामने से भिड़े भिड़ंत इतनी तेज थी कि  बैल की मौके पर ही मौत हो गई और बाइक सवार बबलू उपाध्याय  गंभीर रूप से घायल, मौके पर डायल 100 ने घायल बबलू उपाध्याय को निजी हॉस्पिटल में उपचार के लिए भेजा।
बबलू उपाध्याय मेजारोड में ही गैस एजेंसी चलाते है जिनका घर पास के ही बंधवा गाँव मे ही है किसी काम एजेंसी से घर जारहे थे कि अचानक उनके बाइक के सामने बैल आगया बैल जब तक वो कुछ समझ पाते तब तक बाइक बैल से जा भिड़ी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने