कोई टाइटल नहीं

मांडा/इलाहाबाद
*थ्रेसर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत*

घटना इलाहाबाद के मान्डा थाना क्षेत्र के भरारी गांव का हैं जहा गेहूं की थ्रेसिंग कर रहे युवक की थ्रेसर की चपेट में आने पर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ट्रेक्टर मालिक के विरुध्द धारा 304 IPC की  तहत एफ़ आई आर दर्ज मांडा क्षेत्र के भरारी  गांव में थ्रेसर के साथ मजदूरी करने गये एक युवक की थ्रेसर से उस समय मौत हो गयी, जब वह गेहूं की बोरे में भरी फसल मशीन में डाल रहा था। पुलिस ने लाश अपने कब्जे मे ले लिया है।
हंडिया थाना क्षेत्र के निवासी महेंद्र कुमार सोनकर उम्र लगभग तीस साल पुत्र मठल्लू सोनकर नकटी गांव निवासी पमपम के थ्रेसर पर तीन सौ रूपये रात पर मजदूरी करता था। सोमवार को भोर वह थ्रेसर लेकर भरारी  गांव निवासी मुनि महेश कुशवाहा का गेहूं काटने गया। सोमवार सुबह लगभग आठ बजे महेंद्र बोरे में भरी गेहूं की बाली मशीन में डालते वक्त खुद भी चपेट में आ गया और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक दो भाइयों में बडा और तीन बेटों का पिता था। उसका सबसे बडा बेटा आठ साल का है। परिवार वालो का रो-रो कर बुरा हाल है।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने