मेजारोड कृषि विभाग, रोज होता है हजारो लीटर पानी बर्बाद

मेजा/इलाहाबाद

मेजारोड कृषि विभाग की दैनीय दशा
मेजारोड  27 वर्षो से बना कृषि विभाग की हालत दैनीय इस विल्ड़िंग को बने लगभग 27 वर्ष हो गया मगर जब से बनी है तब से कोई देखभाल करने वाला नही है जिस कारण कृषि विल्ड़िंग जर जर हो गई है, कर्मचारियों की न आने का समय न जाने का समय किसी को नही पता , आप को बता दे कि कृषि विल्ड़िंग के ऊपर पानी टँकी है जो विभाग के पंप से ही चलती है मगर सभी टँकीया भर जाने पर भी पंप नही बन्द होता जिस कारण रोज हजारो लीटर पानी बर्बाद होता है जहाँ इस तपती गर्मी में लोग पानी के लिये तरस रहे है वही इस विभाग की लापरवाही से छः महीनों से रोज हजारो लीटर पानी बर्बाद हो रहा है इसकी शिकायत आस पास के लोगो ने मेजारोड कृषि विभाग इंचार्ज  श्री श्रीवास्तव से की मगर उनपर भी कोई असर नही पड़ा।

रिपोर्ट-कुमार सत्यम मेजा इलाहाबाद

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने