कोई टाइटल नहीं

मेजारोड में रुद्रा गारमेंट्स का हुवा शुभारंभ

इलाहबाद। तहसील मेजा क्षेत्र के मेजारोड  मानस बाजार में  हनुमान महोत्सव के दिन शनिवार, 31-03-2018 मेजा क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार माननीय शशिकांत तिवारी जी ने फीता काट कर रुद्रा गारमेंट्स  का शुभारंभ किया। जिसमे माननीय श्री नित्यानंद उपाध्याय (इंजीनियर साहब), शिद्धान्त तिवारी जी, मेजा क्षेत्र के ब्यापार मण्डल अध्यक्ष श्री अखिलेश मिश्रा, मेजापब्लिक स्कूल डाइरेक्टर अमरेश तिवारी, एडवोकेट श्री प्रवीण तिवारी, श्री सूर्यप्रकाश त्रिपाठी, व इलाहाबाद प्रयाग से म्यूजीशियन गिटारिस्ट आयुष शर्मा, व सूर्यकांत चौधरी ,पत्रकारगण में पत्रकार मीडिया प्रभारि चंद्रपकाश गुप्ता श्री संजय शुक्ला,आशीष शुक्ला, अतुल तिवारी, अदिलोग मौजूद रहें।।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने