सर्पदंश से होनहार छात्र की मौत, स्टेट लेवल वॉलीबॉल खिलाड़ी था अभिषेक
लेखक: A पटेल डेस्क संपादक
हाटा (प्रयागराज) प्रयागराज जनपद के हाटा क्षेत्र स्थित कोसड़ा खुर्द गांव में एक दर्दनाक घटना में 17 वर्षीय होनहार छात्र और स्टेट लेवल वॉलीबॉल खिलाड़ी अभिषेक की सर्पदंश से मौत हो गई।
परिजनों के अनुसार, घटना रात के समय की है जब अभिषेक अपने घर पर मौजूद था। अचानक उसे एक जहरीले सांप ने डस लिया। चीख-पुकार सुनकर घर वाले तुरंत हरकत में आए और उसे नज़दीकी अस्पताल लेकर गए, लेकिन तब तक उसकी हालत बिगड़ चुकी थी। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजन गहरे सदमे में हैं और उन्होंने पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए गांव में ही उसका दाह संस्कार कर दिया।
उज्ज्वल भविष्य की उम्मीद थी अभिषेक से
अभिषेक, कोसड़ा खुर्द निवासी समर बहादुर की इकलौती संतान था। वह हाटा के फतेह बहादुर सिंह इंटर कॉलेज में कक्षा 12वीं का छात्र था और पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी अव्वल था। कुछ ही दिन पहले उसने वॉलीबॉल की स्टेट लेवल प्रतियोगिता में भाग लेकर क्षेत्र का नाम रोशन किया था।
गांव में पसरा मातम
अभिषेक की अचानक हुई इस मौत से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है। ग्रामीणों ने बताया कि अभिषेक बेहद संस्कारी, मेहनती और होनहार छात्र था। उसकी मृत्यु ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव के लोग भी उनके साथ संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। स्कूल प्रशासन और क्षेत्रीय खेल संगठनों ने भी इस घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है