बारिश से गिरा पेड़, मकान और ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त, बिजली आपूर्ति ठप

बारिश से गिरा पेड़, मकान और ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त, बिजली आपूर्ति ठप

लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस
प्रयागराज (मेजा)राजेश कुमार गौड़। जिले में हो रही लगातार बारिश जहां किसानों के लिए संजीवनी बनी है, वहीं आम लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनती जा रही है। उरुवा विकासखंड के सोरांव गांव में बुधवार देर रात भारी बारिश के दौरान एक विशालकाय बरगद का पेड़ धराशाई हो गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह बरगद का पेड़ करीब 200 साल पुराना था। बारिश के दौरान अचानक यह पेड़ गिर गया, जिससे दो घरों को भारी क्षति पहुंची।
गांव निवासी रामचंद्र शुक्ला के दरवाजे पर बना शौचालय पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं पास में ही रहने वाले सुशील प्रजापति के मकान का बरामदा भी टूट गया।

बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित

पेड़ गिरने से वहां लगा 11 हजार वोल्ट का ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से हाई वोल्टेज की तारें टूट गईं, जिसके कारण पूरे गांव की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है। ग्रामीणों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी।

गांव में चारों तरफ पानी ही पानी

लगातार हो रही बारिश के चलते सड़कों से लेकर खेत और नालों तक पानी भर गया है। गांव की गलियाँ तालाब में तब्दील हो गई हैं और हर तरफ सिर्फ पानी ही नजर आ रहा है।


नोट- यह आर्टिकल हमारे सीनियर एडिटर एन्ड कंटेंट राइटर राजेश कुमार गौड़ के द्वारा लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस के लिए लिखी गई है इसे कांपी करना सख्खत मनाही है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने