इकलौते बेटे की मौत से टूटा रियाज का पूरा संसार
लेखक:लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस टीम
प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकटी गांव में रविवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब गांव निवासी रियाज अली का इकलौता बेटा राज (16) तालाब में डूब गया। अपने साथियों के साथ नहाने गए राज की अचानक गहरे पानी में डूब जाने से मौके पर हड़कंप मच गया।
प्रत्यक्षदर्शी बच्चों ने तुरंत शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद किशोर को तालाब से बाहर निकाला गया और आनन-फानन में उसे सीएचसी रामनगर ले जाया गया। मगर डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद राज को मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
राज अपने पिता रियाज अली की पहली पत्नी का बेटा था। राज के जन्म के एक महीने बाद ही उसकी मां का निधन हो गया था। इसके बाद रियाज ने दूसरी शादी की और फिलहाल अपनी दूसरी पत्नी रेहाना बेगम और एक बच्ची के साथ दिल्ली में रहकर एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। जैसे ही उसे बेटे की मौत की सूचना मिली, वह तुरंत दिल्ली से गांव के लिए रवाना हो गया।
ग्रामीणों के अनुसार, राज बेहद शांत और होनहार बालक था, जो पूरे परिवार की उम्मीदों का केंद्र था। उसकी असमय मौत ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है।
यह हादसा एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर उचित सावधानी और निगरानी बेहद जरूरी है, विशेषकर तालाब जैसे असुरक्षित स्थलों पर।