करछना थाने के दरोगा अभिनव सिंह यादव रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
लेखक:लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस टीम प्रयागराज
प्रयागराज। करछना थाना क्षेत्र में तैनात दरोगा अभिनव सिंह यादव को एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार शाम रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई एक जमीनी विवाद से जुड़ी एफआईआर में नाम निकालने और धाराएं कम करने के बदले पैसे मांगने के मामले में हुई है।
जानकारी के अनुसार, आरोपितों से पहले से पैसों की डील तय थी। शुक्रवार शाम लगभग 4 बजे, दरोगा को आरोपितों ने अपने ईंट-भट्ठे पर बुलाया। वहीं रवि सिंह पटेल पुत्र अमर सिंह राठौर ने दरोगा की गाड़ी में बैठकर उन्हें रिश्वत के पैसे दिए। ठीक उसी समय पीछे से छिपकर इंतज़ार कर रही एंटी करप्शन टीम ने दरोगा को रंगेहाथ पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के बाद टीम दरोगा को अपने साथ ले गई है और पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि यह रिश्वत एक दर्ज मुकदमे में आरोपितों का नाम निकालने और धारा कम करने के बदले ली जा रही थी।
इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। विभागीय स्तर पर भी जांच की तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रशासन अब इस मामले में अन्य संलिप्त कर्मियों की भूमिका की भी जांच कर सकता है।