तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक गंभीर रूप से घायल

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक गंभीर रूप से घायल

लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस

लेखक:राजेश कुमार गौड़ सीनियर एडिटर Live News Express

मेजा, प्रयागराज। करछना थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना उस समय हुई जब बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार काले रंग की अज्ञात स्कॉर्पियो ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद वाहन चालक स्कॉर्पियो समेत मौके से फरार हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेजा थाना क्षेत्र के सोरांव गांव के रेलवे स्टेशन मोहल्ला निवासी संजय गौड़ पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र गौड़ रोजाना की तरह बुधवार की सुबह भी अपनी बाइक से भीरपुर (करछना थाना क्षेत्र) जा रहे थे। वह फॉर्चून डिलीवरी का काम करते हैं और दुकानों पर माल सप्लाई करते हैं।जैसे ही वह राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बरम की मोरी के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि संजय गौड़ बाइक से उछलकर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को नाजुक बताया

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने