पंखा लगाते समय करंट की चपेट में आए युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
लेखक: राजेश गौड़ कंटेंट राइटर लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस
मेजा, प्रयागराज। रविवार सुबह मेजा थाना क्षेत्र के भसुंदर खुर्द गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें पंखा लगाते समय करंट की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद गांव और परिवार में मातम का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भसुंदर खुर्द गांव निवासी 45 वर्षीय संतोष यादव पुत्र स्व. राजबहादुर यादव रविवार सुबह करीब 8 बजे अपने घर में नंगे पांव पंखा लगा रहे थे। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना होते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई।
सूचना मिलते ही मेजारोड चौकी प्रभारी रमेश सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए एसआरएन अस्पताल प्रयागराज भेज दिया।
मृतक संतोष यादव ऑटो चालक थे और परिवार के मुख्य कमाने वाले सदस्य थे। वह तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके परिवार में पत्नी सुनीता, दो बेटियाँ और एक बेटा हैं। हादसे के बाद पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी इस असामयिक मौत से शोक की लहर दौड़ गई है।