उत्तर प्रदेश(पियुष मिश्रा)
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां एक युवक बारात में डीजे पर डांस करता हुआ अवैध तमंचा लहरा रहा है. पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया और जांच शुरू की. आरोपी युवक बंधूक चलेगी... तेरी बंधूक चलेगी... हाय बदमाश क्या... हाय बदमाश क्या... गाने पर तमंचे के साथ युवक डांस कर रहा है.
DJ पर तमंचे को लहराते हुए डांस करते हुए युवक का वीडियो वायरल
जानकारी के मुताबिक संदीपन घाट थाना क्षेत्र मे हुए एक शादी समारोह में बीच सड़क पर डांस कर रहे युवक से अवैध तमंचे का प्रदर्शन कर सनसनी फैला दी है. किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने साफ कर दिया है कि इस तरह की हरकतों से वो सख्ती से निपटेगी.पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि वीडियो की सत्यता के आधार पर युवक की पहचान कर जल्द उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. यह वीडियो गुरुवार का बताया जा रहा है. युवक ने भौकाल बनाने के लिए असलहे का प्रदर्शन किया था.
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की
इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने कहा कि एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक के हाथ में तमंचा जैसा कुछ दिख रहा है. इस प्रकरण की पूरी जांच कराई जा रही है की तमंचा है कि कुछ और. युवक की भी पहचान कराई जा रही है. जो सत्यता होगी साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.