सोरांवपांती/मेजारोड प्रयागराज(पियुष मिश्रा)
)ग्यारह हज़ार का तार गिरने से सोरांव ग्रामसभा में लगा 400 केबी का ट्रांसफार्मर तीन दिन पूर्व से जला पड़ा है। उपभोक्ताओं को तीन दिन से बिजली नहीं मिलने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण उपभोक्ताओं की शिकायत के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं दुरुस्त किये जाने से काफी आक्रोश बना हुआ है। क्षेत्रीय उपभोक्ताओं ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अविलम्ब नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग किया है। बतादे की वही ग्रामीणों में बिजली ना रहने से आक्रोश दिखा और कहा वोट मागते समय सभी नेता दिखाई देते हैं, लेकिन ग्रामीणों की समस्या के वक़्त कोई नही दिखाई देता
