छरीबना/रामपुर करछना(पियुष मिश्रा)
रामपुर छरीबना में ट्रेन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की हुई दर्दनाक मौत घटना यमुना पार के औद्योगिक थाना क्षेत्र रामपुर के छरीबना की है जहाँ पर रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से बाइक सवार युवाक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई बता दे कि मृतक अजीत कुमार औद्योगिक थाना क्षेत्र के अजवैया गांव का रहने वाला है तथा ट्रेन की चपेट में आने से मृतक युवक की बाइक भी छात्राग्रस्त हो गई घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया