पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंची नाबालिग,शौचालय में दिया बच्ची को जन्म

 

हाथरस/उत्तर प्रदेश(पियुष मिश्रा)उत्तर
प्रदेश के हाथरस जिले में एक नाबालिग लड़की ने अस्पताल के शौचालय में बच्ची को जन्म दिया. इस घटना के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. तुरंत ही किशोरी और उसकी बच्ची को महिला अस्पताल के वार्ड में भर्ती किया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की.बताया जा रहा है कि हाथरस गेट क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी मथुरा जिले में अपने ननिहाल में रहकर 10वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही है. अचानक उसकी तबियत खराब हो गई और परिजन उसे जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लेकर पहुंचे. किशोरी ने डॉक्टरों को बताया कि उसके पेट में काफी दर्द है. दस्त लगने पर किशोरी बाथरूम गई जहां उसने बच्ची को जन्म दिया. यह देखकर परिजनों के होश उड़ गए, जब इस बात की जानकारी अस्पताल के स्टाफ को हुई तो नवजात बच्ची और उसकी मां को महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. किशोरी और उसका परिवार बच्ची को छोड़कर अस्पताल से जाने लगे. उन्हें रोककर स्थानीय थाने में इसकी सूचनी दी गई. इस मामले पर महिला चिकित्सा अधिकारी शैली सिंह का कहना है कि अस्पताल के शौचालय में एक नाबालिग लड़की ने बच्ची को जन्म दिया है. इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. किशोरी ने ननिहाल में एक युवक से शारीरिक संबंध बन गए थे. जिसकी वजह से वह गर्भवती हुई.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने