'...तो भगवान विष्णु और अटल बिहारी वाजपेयी का आशीर्वाद मिलता,' अखिलेश यादव ने टीम इंडिया के वर्ल्डकप हारने का बताया कारण

उत्तर प्रदेश से (पियुष मिश्रा)

)अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया की हार से देश का हर क्रिकेट प्रेमी निराश देखा जा रहा है. इस बीच, क्रिकेट के मैदान में शिकस्त की चर्चा सियासत की पिच पर भी तेज हो गई है. मंगलवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुटीले अंदाज में राजनीतिक विश्लेषण किया है. उन्होंने टीम इंडिया के हार के पीछे का कारण बताया है. उन्होंने जो कहा, वो सुनकर हर कोई हैरान है. अखिलेश यादव ने कहा, जो मैच (वर्ल्ड कप 2023 फाइनल) गुजरात में हुआ, वो अगर लखनऊ में होता तो उन्हें (टीम इंडिया को) बहुत लोगों का आशीर्वाद मिलताअखिलेश ने आगे कहा, अगर मैच यहां (लखनऊ) होता तो टीम इंडिया को भगवान विष्णु और अटल बिहारी वाजपेयी का आशीर्वाद मिलता और भारत जीत जाता. अब सुनने में आ रहा है कि वहां की पिच में गड़बड़ थी. लोगों की जो तैयारी थी, वो भी आधी-अधूरी रह गई. अखिलेश ने यह भी तर्क दिया कि लखनऊ के स्टेडियम का नाम पहले इकाना था. ये भगवान विष्णु का नाम है. अब बीजेपी वालों ने अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर कर दिया. अगर लखनऊ में मैच होता तो भगवान के साथ-साथ अटल बिहारी वाजपेयी का भी आशीर्वाद मिल जाता और इंडिया जीत गई होती. अखिलेश मंगलवार को इटावा में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे.'कपिल देव के मामले में भी सरकार को घेरा'

अखिलेश ने एक्स पर एक पोस्ट जरिए पूर्व क्रिकेटर कपिल देव के मामले में भी सवाल उठाए. उन्होंने लिखा, भाजपा के राज में खिलाड़ियों के साथ अपमानजनक व्यवहार का उदाहरण न केवल महिला कबड्डी खिलाड़ी हैं बल्कि अब क्रिकेटर भी हो रहे हैं. क्रिकेट में भारत के लिए पहला वर्ल्ड कप जीतनेवाले और देश के आदर्श कपिल देव जी को विश्व कप के फाइनल में आमंत्रित न करने से उनका जो निरादर हुआ है, उससे देश की खेल प्रेमी जनता बेहद दुखी है. भाजपा ने खेलों का अवांक्षित राजनीतिकरण करके अच्छा नहीं किया. निंदनीय!

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने